खुल रहे हैं कई IPO, क्या आप करेंगे निवेश?

 खुल रहे हैं कई IPO, क्या आप करेंगे निवेश?

टाटा टेक ने मार्च 2023 में SEBI के पास IPO के कागजात दाखिल किए थे। लेकिन IPO की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है 

TATA Technologies

सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया IPO की तारीख अभी तय नहीं है, IPO जल्द ही बाजार में आने वाला है

Signature Global India

इसके IPO की तारीख अभी तय नहीं है। IPO जल्द ही बाजार में आने वाला है

ESDS Software

इसके IPO की तारीख अभी तय नहीं है

CMR Green Technologies

IPO जल्द ही बाजार में आने वाला है, क्योंकि कंपनी को SEBI की हरी झंडी मिल गई है

Hexagon Nutrition 

GOAIR ने अभी तक जनता के लिए लिस्टिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है

GoAir

मोबिक्विक ने नवंबर 2022 में IPO प्लान कैंसिल कर दिया था। लेकिन अब ये दोबारा इश्यू लाने का प्लान कर रही है

Mobikwik

कंपनी ने 400 करोड़ रुपये की वैल्यू का DRHP सेबी के पास दाखिल किया है

Skanray Technologies

कंपनी ने अक्टूबर 2021 में लगभग 1,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए आवेदन किया था, जिसमें 800 करोड़ रुपये का प्राइमरी इश्यू शामिल था

ESAF Small Finance Bank

फार्मेसी के मालिक IPO Holdings पिछले साल IPO की दौड़ से बाहर हो गई थी लेकिन अब फिर इश्यू लाने की तैयारी है

PharmEasy