ये हैं दुनिया की सबसे फेमस मिठाइयां

भारत में रसगुल्ला, मोदक, पायसम और संदेश... न जाने कितनी ऐसी मिठाइयां हैं.

मशहूर फूड मैगजीन एटलस ने हाल ही में यह रैंक‍िंग जारी की है. 

भारत की मैसूर पाक समेत 3 मिठाइयां भी इस लिस्‍ट में हैं, क्‍या आपने एक भी खाई?

दुनिया की सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई पुर्तगाल की पेस्टल डे नाटा चुनी गई है. 

इसे पुर्तगाली कस्‍टर्ड टार्ट के नाम से भी जाना जाता है. 

दूसरे नंबर पर इंडोनेश‍िया की सोराबी मिठाई है. इसे पैनकेक भी कहा जाता है. 

यह काफी लोकप्र‍िय है. आप इसे मीठे के अलावा नमकीन में भी खा सकते हैं.

दुनिया की तीसरी सबसे स्‍वादिष्‍ट मिठाई तुर्की का डोंडुरमा रहा. 

यह पारंपरिक रूप से तुर्की में बनाई जाने वाली आइसक्रीम की एक शैली है. यह स्वादिष्ट, लचीला, चबाने योग्य और मीठा है.