एक ही परिवार का पूरा गांव

आमतौर पर गांव के एक फलिए में 5 से 10 परिवार निवास करते है.

लेकिन मध्यप्रदेश में 90 लोगो ने एक फलिया बनाया है. 

इस फलिया में रहने वाले सभी 90 लोग एक ही परिवार के है.

इस परिवार के मुखिया स्व.वासल्या के नाम से ही इस फलिए की पहचान है.  

खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के देवाड़ा गांव में यह वासल्या फलिया है. 

स्व.वासल्या पटेल के 5 बेटे और 6 भाईयों सहित परिवार में कुल 90 सदस्य है.

इस परिवार में 44 पुरूष और 46 महिला सदस्य है.

परिवार में 17 सदस्य ऐसे हैं जिन्हें शासन की योजनाओं से प्रतिमाह 62 हजार रुपए का लाभ मिल रहा है.

वहीं 12 महिलाएं है जो मप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी है.