ये लकड़ी हैं अशुभ, भूल कर भी ना करें इस्तेमाल

भारत में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनका बहुत ही खास महत्व है.

वहीं इनमें से कुछ ऐसे मंदिर भी हैं,जो बेहद चमत्कारिक और रहस्यमयी है.

एक ऐसा वन है जहां की लकड़ी को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता.

यह वन पलवल जिले के गांव पृथला में लगभग 500 साल पुराने करियाकी धाम मंदिर के पास स्थित है.

इस मंदिर में शनिदेव की आराधना होती है.

मंदिर के अंदर एक तालाब भी बना हुआ है.

तालाब के पानी से जो भी बीमार व्यक्ति नहाता है या जल ग्रहण करता है उसके रोग सही हो जाते है.

मंदिर में गौशाला भी बनी हुई है जिसमें लगभग 400 गाय रहती है.

वन की लकड़ियों को जो लेकर जाता है उसका कोई काम सिद्ध नहीं होता.