यहां है लखनवी चाट की दीवानगी 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने भोजन संस्कृति के लिए जानी जाती है.

यहां पर खाने की विविधता और स्वाद की गहराई अपार है.

इस शहर में एक छोटी सी चाट की दुकान ने अपने स्वाद से लोगों का दिल जीत लिया है.

इस दुकान का नाम “पंडित जी इंटरप्राइजेज” है.

इस दुकान की चाट इतनी स्वादिष्ट होती है कि लोग इसके लिए लंबा इंतजार करने को भी तैयार हैं.

दुकानदार ने बताया कि यह दुकान उनके पिताजी द्वारा खोली गई थी जिसे अब वे खुद संभाल रहे हैं.

इस दुकान में सबसे ज्यादा बिकने वाले आलू के टिक्की और दही बड़े हैं. 

यहां का स्वाद इतना मजेदार है कि लोग इनके लिए दूर-दूर से आते हैं.

चारबाग रेलवे स्टेशन से आप ऑटो कैब द्वारा आसानी से यहां पहुंच सकते.