सेहत के लिए वरदान है गुलाब जल  

रोज़ वॉटर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

त्वचा में चमक लाने में गुलाब जल असरदार होता है. 

मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक गुलाब जल के कई फायदे हैं.   

गुलाब जल लगाने से चोट और जलन में राहत मिलती है.    

रोज़ वॉटर आंख में डालने से कंजक्टिवाइटिस में लाभ होता है. 

सिर दर्द को गुलाब जल के सेवन से कम किया जा सकता है.   

गुलाब जल की स्टीम लेने से स्ट्रेस लेवल कम होता है.

रोज़ वॉटर का सेवन इंफेक्शन होने से बचा सकता है.   

गुलाब जल का सेवन डाइजेशन बेहतर कर सकता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें