इस खेती ने किसान को किया मालामाल!

वर्तमान समय में यूट्यूब भी किसानों के लिए अच्छी आमदनी और प्रशिक्षण का साधन साबित हो रहा है. 

ऐसे किसान यूट्यूब के वीडियो से प्रशिक्षण लेकर अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं. 

बेगूसराय के किसान वीरेंद्र कुमार ने इसको साबित करके दिखाया है.

बेगूसराय जिला के गाड़ा गांव की आधी आबादी सब्जी और फलों का उत्पादन कर रहे हैं. 

इस परवल की खासियत की चर्चा करते हुए बताया कि हरित खाद से उत्पादित परवल की मार्केट डिमांड काफी ज्यादा होती है.

किसान वीरेंद्र कुमार ने बताया हरित खाद का प्रयोग कर एक बीघा में परवल की खेती कर रह हैं. 

एक बीघा में हरित खाद से खेती करने पर मात्र 20 हजार का लागत आता है. 

एक बीघा में परवल की खेती कर सालाना 8 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

हर दो दिन पर एक क्विंटल से ज्यादा का परवल खेत से निकल रहा है.