अब नंदिनी घी से नहीं बनाए जाएंगे तिरूपति के मशहूर लड्डू, लेकिन क्यों?

तिरुपति के मशहूर लड्डू अब कर्नाटक मिल्क फेडरेशन द्वारा संचालित नंदिनी डेयरी के घी के बिना ही बनाएं जाएंगे.

नंदिनी दूध की कीमत में बढ़ोतरी के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने घी का टेंडर एक अलग कंपनी को दे दिया है.

कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के अध्यक्ष ने कहा कि अब समझौता खत्म हो रहा है.

नंदिनी डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं, और घी के दाम भी बढ़ गए हैं.

TTD को एक नई कंपनी मिली है जो उन्हें सस्ती कीमत पर तिरुपति लड्डू बनाने के लिए घी उपलब्ध करागी.

KMF के अध्यक्ष का मानना है कि नंदिनी का घी वैश्विक मानकों से बना है और अन्य ब्रांड का घी इसकी गुणवत्ता की बराबरी नहीं कर सकता.

नंदिनी का घी 50 वर्षों से अधिक समय से तिरुपति के लड्डू बनाने के लिए प्रयोग हो रहा है.

तिरुमाला तिरुपति, जहां हर सप्ताह लाखों श्रद्धालु आते हैं, आंध्र प्रदेश में स्थित एक लोकप्रिय धार्मिक-आध्यात्मिक स्थान है.

लड्डू को भगवान बालाजी का प्रसाद माना जाता है और यह एक लोकप्रिय प्रसाद भी है जिसे आमतौर पर भक्त घर ले जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें