Conjunctivitis से बचने के सबसे आसान तरीके

Conjunctivitis से बचने के सबसे आसान तरीके

Conjunctivitis से बचने का सबसे आसान तरीका है कि कोई भी चीज छूने के बाद हाथों को धोएं

Conjunctivitis फैलने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है सफाई का खास खयाल रखना

Conjunctivitis के लक्षणों में आंखों से पानी निकलना और आंख लाल होना शामिल है

अगर आपको बार-बार आंखों को मलने की आदत है तो आपको खास खयाल रखना चाहिए

अपने हाथों को साबुन और गर्म पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं। यदि साबुन और गर्म पानी उपलब्ध नहीं है, तो हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करे

Conjunctivitis का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को फैलने से रोकने के लिए अपनी आंखों को गंदे हाथों से छूने से बचें

किसी संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों, आई ड्रॉप, आंख या चेहरे के मेकअप का इस्तेमाल ना करें

अपनी आंखों को न रगड़े क्योंकि रगड़ने से संक्रमण और भी बुरा हो सकता है

तौलिये एक Personal items है जिसे शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है

Conjunctivitis के दौरान जब भी बाहर जाए तो Sunglasses पहनकर कर जाए

डॉक्टर से सलाह लेने के बाद समय-समय पर आई ड्रॉप डालें