Andoid पर आया 'गूगल के उस्ताद' का ऐप

ChatGPT ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ऐप लॉन्च कर दी है.

यह ऐप भारत के अलावा अमेरिका, बांग्लादेश और ब्राजील में लॉन्च हुई है.

दुनिया के दूसरे देशों में इसे बाद में लॉन्च किया जाएगा.

अब आप भी गूगल से भी पावरफुल टूल फोन में इंस्टाल कर सकते हैं.

गूगल से पावरफुल इसलिए, क्योंकि इसके उत्तर काफी सधे हुए होते हैं.

आप गणित, साइंस, इतिहास या अन्य सवालों के टू-द-पॉइंट उत्तर पा सकते हैं.

यदि आप ChatGPT को डाउनलोड करना चाहते हैं तो असली वाला ही करना.

कई नकली ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर हैं. उसने बचना होगा.

जहां ChatGPT के साथ OpenAI लिखा हो, वही ऑथंटिक ऐप होगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें