रखना चाहते है कामधेनु गाय ? जानें नियम

कामधेनु गाय को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र और पूजनीय गाय माना जाता है.

सनातन धर्म के पुराणों में कामधेनु गाय को सभी इच्छाओं की पूर्ति करने वाली गाय बताया है.

कामधेनु गाय के दर्शन से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार, मन में चिंता और तनाव भी दूर हो जाता है.

समुंद्र मंथन के दौरान निकले 14 रत्नों में से एक कामधेनु गाय थी.

इसमें 33 कोटी देवी देवताओं का निवास होता है.

वहीं कामधेनु गाय की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण भी  प्रसन्न होते है.

कामधेनु गाय की मूर्ति को शौचालय के पास रखने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कामधेनु गाय को कांच के शोकेस में भी नहीं रखना चाहिए.

साथ ही कामधेनु गाय की तस्वीर या मूर्ति घर में सिर्फ एक ही होनी चाहिए.