हिंदी में बात करना इस शख्स को पड़ा भारी, अमेरिकी कंपनी ने नौकरी से निकाला!

अगर आप भी अपनी कंपनी में हिंदी में बात करते हैं तो सावधान हो जाइए! 

ऐसा इसलिए, क्योंकि एक शख्स को हिंदी बोलने के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 78 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर को नौकरी से निकाला गया है.

इनका नाम अनिल वार्ष्णेय है, जो अमेरिका की डिफेंस मिसाइल एजेंसी पार्सन्स कॉर्पोरेशन में काम करते थे.

इन्होंने दावा किया है कि इन्हें हिंदी में बात करने पर नौकरी से निकाला गया है.

अनिल ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार से फोन पर हिंदी में बात कर रहे थे.

लेकिन, कंपनी की मानें तो अनिल ने सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया है.

इसके बाद अनिल ने कंपनी और अमेरिकी रक्षा मंत्री के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

अनिल ने कंपनी पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें