Black Section Separator

Amazon One : हाथ दिखाते ही पेमेंट डन

Black Section Separator

अमेजन दुनियाभर में पेमेंट करने का तरीका बदलने जा रहा है.

Black Section Separator

अभी तक लोग फोन से UPI या कार्ड स्वैप करके भुगतान करते थे.

अमेजन वन अब हथेली दिखाकर पेमेंट करने का विकल्प दे रहा है.

Black Section Separator

अमेरिका में इसकी शुरुआत Whole Food स्टोर पर की जा चुकी है.

बता दें कि फिंगरप्रिंट की तरह हथेली का प्रिंट भी यूनीक होता है.

Black Section Separator

किसी दूसरे व्यक्ति का हाथ आपके हाथ से कभी मैच नहीं कर सकता.

हथेली को क्लोन करना बेहद मुश्किल होगा, इसलिए यह सेफ भी है.

अमेजन ने वादा किया है लोगों का डेटा किसी थर्ड पार्टी से शेयर नहीं होगा.

Black Section Separator

सर्विस भारत में शुरू होगी तो फोन से UPI पेमेंट बीते दिनों की बात हो जाएगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें