घर की इस दिशा में लगाएं शीशा, होंगे मालामाल!

आजकल बहुत से लोग वास्तु के हिसाब से घर बनाते हैं.

घर के निर्माण के साथ सही दिशा में चीजें होना भी है जरूरी.

घर की चीजें सही दिशा में न होने पर तरक्की में बाधा आती है. 

वास्तु सलाहकार के अनुसार शीशा सही दिशा में लगा होना चाहिए.

घर में लगा शीशा सही दिशा में न होने पर धन हानि हो सकती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगा शीशा हमेशा चौकोर होना चाहिए.

घर की पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही शीशा लगाना चाहिए. 

सही दिशा में लगा दर्पण सुख-शांति और आर्थिक उन्नति लाता है. 

घर में टूटा आईना रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें