ऋषिकेश के इस रेस्टोरेंट में मिलेगा लाजवाब स्वाद!

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश को योग के नाम से जाना जाता हैं. 

प्राचीनकाल से ही ऋषिकेश ऋषि मुनियों की तपस्थली रहा हैं. 

बाबा काली कमली वाले स्वामी श्री विशुद्धानंद जी महाराज द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए यहां विश्राम गृह का निर्माण किया गया था. 

सन 1958 में ऋषिकेश में सामान्य भोजनालय चोटिवाला के नाम से देश भर में प्रसिद्ध हो चुका है. 

यह भोजनालय राम झूले में स्थित है. जिसे सभी चोटिवाला रेस्टोरेंट के नाम से जानते हैं.

इस रेस्टोरेंट की स्थापना की और आज देखते ही देखते इस रेस्टोरेंट को 60 वर्ष पूरे हो गए हैं. 

ऋषिकेश एक सात्विक जगह है जहां से चार धाम की शुरुआत होती है. 

यहां स्थापित चोटिवाला एक सोच है ताकि सभी ग्राहकों को सात्विक भोजन और साथ ही घर का जैसा खाना परोसा जा सके.

ये रेस्टोरेंट सभी ग्राहकों को स्वादिष्ट एवम सात्विक भोजन परोसता आया है.