इनके इलाके में घुसे तो मिलेगी मौत की सजा! लेकिन क्यों?

दुनिया में कई रहस्यमयी जगहें हैं जो काफी खतरनाक हैं.

ऐसी ही एक जगह है सेंटिनल द्वीप, जहां आप घुसे तो मौत की सजा मिल जाएगी.

सेंटिनल द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान द्वीप समूह का एक द्वीप है.

दरअसल, इस द्वीप पर न जाने की वजह यहां रहने वाली जनजाति है, जिनका दुनिया से कोई संपर्क नहीं है.

यह द्वीप अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से महज 50 किमी दूर है.

इस द्वीप पर सेंटिनली जनजाति रहती है और इन्होंने आज तक किसी भी बाहरी हमले का सामना नहीं किया है.

रिसर्च में हुई कॉर्बन डेटिंग के जरिए पता चला कि यह जनजाति 2,000 साल से यहां रह रही है.

नार्थ सेंटिनल द्वीप पर कोई भी बाहरी इंसान नहीं जा सकता है.

भारत सरकार ने यहां की जनजातियों को संरक्षित रखने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह विनियमन, 1956 जारी किया हुआ है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें