1 kg नहीं, 1 टमाटर का दाम 20 रुपए तक पहुंचा

1 kg नहीं, 1 टमाटर का दाम 20 रुपए तक पहुंचा

भारी वर्षा के कारण बढ़े सब्जियों के दाम में जुलाई माह खत्म होने के बाद भी अस्थिरता बरकरार है.

सब्जी व फलों के दाम में दो दिन कमी और बाद में बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है.

टमाटर की कीमत देश भर में बढ़ रही हैं. अब 1 kg नहीं बल्कि 1 टमाटर 20 रुपए का मिल रहा है.

सोमवार को सबसे ज्यादा दाम टमाटर का बढ़ा.

 जबकि शनिवार व रविवार को दाम 120 रुपये थे.

सोमवार को दुकानों में लोगों को ए क्लास टमाटर 200 से 225 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ा.

शिमला मिर्च व मटर भी 100 रुपये किलो थोक के भाव से बिके.

 जबकि दुकानों पर शिमला मिर्च 130 और हरा मटर 140 रुपये प्रति किलो तक खरीदना पड़ा.

आलू, प्याज, करेला व बैंगन के दाम यथावत रहे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें