न्यू इंग्लैंड की धरती पर मिले अजीबो-गरीब वायरस, वैज्ञानिक हुए हैरान

न्यू इंग्लैड की धरती पर वैज्ञानिकों को अजीब वायरस मिले हैं. 

वैज्ञानिकों की मानें तो इस वायरस को पृथ्वी पर पहले कभी नहीं देखा गया है. 

ये वायरस कछुए के टेंटेकल्स और तारों की तरह हैं.

जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने न्यू इंग्लैंड की मिट्टी से इस वायरस को खोजा है. 

इस वायरस का साइज 0.2 से 1.5 माइक्रोमीटर तक है, जो सामान्य से अधिक है.

हालांकि, इस वायरस ने अभी तक इंसानों के लिए कोई खतरा उत्पन्न नहीं किया है.

लेकिन, ये पृथ्वी के इकोसिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं.

ये वायरस टीम को 2018 में मैसाचुसेट्स के हार्वर्ड फॉरेस्ट की मिट्टी के नमूने में मिले थे.

बता दें, ये जगह वायरस पनपने के लिए जानी जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें