Youtube Shorts के जरिए ऐसे कीजिए अपना वीडियो वायरल

Youtube Shorts के जरिए ऐसे कीजिए अपना वीडियो वायरल

डिजिटल वर्ल्ड मनोरंजन के साथ कमाई का साधन भी बनता जा रहा है

बीते कुछ समय पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने वीडियो शॉर्ट्स बनाने का ऑप्शन दिया है

जिसके जरिए क्रिएटर्स फेमस तो होते है। साथ में उनकी मोटी कमाई भी होती है

लेकिन इन सबके बीच आपका शॉर्ट्स वायरल जरूर होना चाहिए, तभी आपके शॉर्ट्स पर व्यू, कमेंट और लाइक की बारिश होगी और आपकी कमाई शुरू होगी

ऐसे में यूट्यूब ने क्रिएटर्स को शॉर्ट्स को वायरल करने का तरीका बताया है साथ में बेहतरीन क्रिएटिव काम भी कर सकते हैं

यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के लिए Collab क्रिएशन टूल रीलीज किया है, जिसके जरिए यूजर्स पॉपुलर यूट्यूब शॉर्ट्स को एक क्लिक में रीमिक्स कर सकते हैं

इसके लिए यूजर्स को बस “रीमिक्स” और फिर “कोलैब” पर टैप करना है और वह ट्रेंडिंग शॉर्ट्स बना पाएंगे

अगर आप शॉर्ट्स बनाने के दौरान स्टिकर और इफेक्ट यूज नहीं करते है, तो आपको इनके साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करना चाहिए

इससे subscribers को नए और अलग तरीके से content देखने मिलता है

शॉर्ट्स में वीडियो की क्वालिटी और उसकी एडिटिंग बेहद मायने रखती है

आप कंटेंट चुनाव और फीडबैक के लिए यूजर्स से बात भी कर सकते है। इसके लिए सबसे सही जरिया होता है कमेंट बॉक्स