10 साल में करोड़पति बनाने के बाद क्या अब मौका है 

10 साल में करोड़पति बनाने के बाद क्या अब मौका है 

क्या आप भी मल्टीबैगर शेयर की तलाश में हैं तो नवीन फ्लोरीन के शेयरों पर विचार कर सकते हैं 

शेयर ने सिर्फ 10 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया लेकिन क्या अब निवेश मौका है

जून तिमाही में नवीन फ्लोरीन ने कमजोर नतीजे जारी किए हैं लेकिन उसके बाद भी ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा बरकरार है

अगर आपने 10 साल पहले Navin Fluorine International के शेयरों में 76,000 रुपए  का निवेश किया होता तो आज आप करोड़पति होते

पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 27 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 3766.45 रुपये पर था

इसके बाद चार महीने में ही यह करीब 31 फीसदी उछलकर 15 मई 2023 को 4922 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह करीब 9 फीसदी डिस्काउंट पर है

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट्स के दम पर इसकी अर्निंग अच्छी दिख रही है

कंपनी का फोकस हाई मार्जिन हाई वैल्यू बिजनेस पर बढ़ रहा है जिससे आगे शेयरों में तेजी