Zomato को प्रॉफिट हुआ, क्या निवेशकों को भी होगा?

Zomato को प्रॉफिट हुआ, क्या निवेशकों को भी होगा?

Zomato ने जून 2023 तिमाही में वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद निवेशक लंबे समय से लगाकर बैठे थे

अप्रैल-जून 2023 तिमाही में Zomato ने पहली बार 2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बनाया है

एक साल पहले इसी तिमाही में Zomato को 186 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था

पहली बार मुनाफा बनाने के बाद क्या निवेशकों को Zomato में निवेश करना चाहिए?

जेफरीज, HSBC और UBS जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने Zomato के शेयरों पर भरोसा जताया है और मिलीजुली राय दी है

जेफरीज ने Zomato के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 100 रुपए से बढ़ाकर 130 रुपए कर दिया है

जेपी मॉर्गन ने Zomato पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है

UBS ने Zomato पर Buy रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है

मॉर्गन स्टैनली ने Zomato पर ओवरवेट की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 85 रुपये प्रति शेयर तय किया है

नोमुरा ने Zomato पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 60 रुपये प्रति शेयर तय किया है