यहां मात्र 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना

आजकल के महंगाई के दौर में किसी को कोई एक वक्त का भोजन करा दे तो बड़ी बात है.

जबलपुर संस्कारधानी में संस्कारों की एक नई मिसाल लेकर भोले की रसोई विगत 2 वर्षों से संचालित हो रही है.

यहां मात्र 5 रुपये में गरीबों और निसहाय लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है.

अधारताल तालाब क्षेत्र में स्थित इस भोले की रसोई की लोग बहुत तारीफ करते हैं.

इसकी संचालिका रजनी भंबरी का गरीब और निसहाय लोगों को भोजन कराने का सपना था.

भोले की रसोई में लोगों को कढ़ी चावल ,राजमा चावल और विशेष आयोजनों पर पुलाव ,पूड़ी, खीर समेत कई पकवान खाने को मिलते हैं.

जबकि कीमत महज 5 रुपये ही रहती है.

बलपुर के विभिन्न पार्षदों और नेताओं, विधायकों द्वारा भी भोले की रसोई को मदद मिलती है.

इस रसोई में शहरवासी दूर-दूर से आते हैं .