रंग-बिरंगी राखियों से सजा है लखनऊ ये बाजार

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ चुका है. 

बस कुछ ही दिन बाकी हैं और बहनें अपने भाइयों को इस खास दिन पर राखी बांधने का इंतजार कर रही हैं. 

यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत करने का है. 

लखनऊ में कई छोटे-बड़े बाजार हैं. जहां राखी की दुकानें सज गई हैं. 

इनमें से एक यहियागंज बाजार भी है जो रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई है.

यहां के दुकानों में विभिन्न डिजाइन और प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं.

यहां पर राखी 50 पैसे से शुरू होकर रेट डिजाइन और क्वालिटी के हिसाब से बढ़ते है.

बच्चों के टेडी बियर वाली राखी हो या स्टोन की राखी हो इनके पास कम रेट में एक अच्छा कलेक्शन मिल जाता है.

इस बाजार में आप लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं.