साल में सिर्फ 3 महीने मिलते हैं यह फल

ऐसे कई फल होते हैं जो 12 महीने प्रचलन में रहते है पर बहुत से ऐसे फल भी हैं.

जो की दो या तीन महीनों के लिए ही बाजार में आते हैं. 

जिस वजह से उनकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा होती है. 

इंदौर में स्टार फ्रूट (कमरख), आलूबुखारा, पियर्स, आड़ू जैसे मौसमी फलों की काफी डिमांड है.

इन फलों की मार्केट में डिमांड के पीछे दो खास वजहें है.

पहली यह कि ये फल मार्केट में काफी कम समय के लिए ही आते हैं.

दूसरी यह की स्वास्थ्य की दृष्टि से ये काफी फायदेमंद होते हैं. 

यह फल वजन घटाने में भी काफी मददगार है और साथ ही साथ अगर किसी व्यक्ति को दस्त जा रहे हैं.

यह फल दस्त में भी काफी फायदेमंद साबित होता है.