खास है सावन का ये पांचवां सोमवार, करे ये....

सावन माह का पांचवा सोमवार सात अगस्त को पड़ रहा है. 

इस दिन रवि योग के साथ शूल योग का शुभ संयोग बन रहा है.

काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सावन के पांचवे सोमवार को अधिमास की सप्तमी तिथि है.

इसके अलावा, इस दिन रवि और शूल योग भी बन रहा है. 

पंचाग के अनुसार सुबह 5 बजकर 46 मिनट से 7 अगस्त को रवि योग की शुरुआत होगी. 

जो अगले दिन यानी 8 अगस्त को 1 बजकर 16 मिनट तक होगा. 

शूल योग 6 अगस्त की शाम 8 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगा और 7 अगस्त सोमवार के दिन शाम 6 बजकर 18 मिनट तक होगा. 

इन दौरान पूजा करना बेहद शुभकारी होगा.

यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित हैं. News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.