मात्र 50 रुपये में खाएं भरपेट खाना
देश की राजधानी दिल्ली अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जानी जाती है.
यहां लोग घूमने-फिरने और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं.
आपको दिल्ली में खाने-पीने से लेकर कई ऐसे स्थल मिल जाएंगे, जो देशभर में काफी प्रसिद्ध है.
नई दिल्ली के आईटीओ में उत्तराखंड ढाबा में आप मात्र 50 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं.
स्टॉल के संचालक दीवान सिंह ने बताया कि उनका यह उत्तराखंड ढाबा बीते 15 वर्षों से चल रहा है.
इस स्टॉल की ख़ास बात है कि यहां मात्र 50 रुपये में वेज थाली मिलती है.
इसमें 4 रोटी, चावल, 2 प्रकार की सब्जी, दाल, आचार, और रायता मिलता है.
यहां पर आपको वेज थाली के अलावा दाल-चावल, छोले-चावल भी मिल जाऐंगे.
इस ढाबे पर शाम को खाने के लिए रिक्शा और ऑटो चलाने वाले लोगों की भीड़ लगती है.
रजनीगंधा की खेती से किसान हुए मालामाल