दोस्ती की मिसाल हैं ये 2 भारतीय क्रिकेटर, एक ही दिन लिया संन्यास

sureshraina3/Insta

भारत के 2 क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दोस्ती की अनोखी मिसाल हैं.

sureshraina3/Insta

धोनी और रैना दोनों ने एक ही दिन 15 अगस्त 2020 के दिन संन्यास लिया था.

sureshraina3/Insta

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था.

mahi7781/Insta

धोनी के संन्यास लेने के 30 मिनट बाद ही सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया.

sureshraina3/Insta

सुरेश रैना ने अपने संन्यास पर बात करते हुए कहा था- 'मैं पहले धोनी के लिए खेलता हूं और उसके बाद देश के लिए.'

sureshraina3/Insta

माही की लाडली बेटी जीवा के जन्म की खबर भी धोनी से पहले सुरेश रैना को मिली थी.

ziva_singh_dhoni/Insta

साक्षी धोनी ने जीवा के जन्म होने की सूचना सुरेश रैना को फोन पर दी थी.

sakshisingh_r/Insta

दरअसल, धोनी प्रैक्टिस के दौरान अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे.

mahi7781/Insta

ऐसे में साक्षी ने सुरेश रैना को फोन कर जीवा के जन्म का मैसेज धोनी तक पहुंचाने के लिए कहा था.

sureshraina3/Insta

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें