इस खेती से हर हफ्ते हो रही 10 हजार रुपये की कमाई
खेती-किसानी को अक्सर लोग घाटे का प्रोफेशन मानते हैं.
इस भ्रम को प्रगतिशील किसानों ने कई बार दूर करके भी दिखाया है.
बेगूसराय के रहने वाले प्रगतिशील किसान जितेंद्र महतो ने.
पारंपरिक खेती करने वाले किसानों की अपेक्षा 10 गुना से भी अधिक सब्जी की खेती कर कमाई कर रहे हैं.
इन दिनों जितेंद्र की पहचान बेगूसराय जिला में बैंगन उत्पादक किसान के रूप में हो रही है.
उनकी कमाई हर सप्ताह 3 से 4 हजार कमाई हो जा रही है.
बैंगन का बाजार मूल्य 25 रुपये से लेकर 70 किलो तक रहता है.
किसान जितेंद्र एक बीघा में बैंगन की खेती करते हैं.
इसको खेत में लगाने के दौरान 15 हज़ार लागत आया.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!