रातोंरात स्टार बनी थीं अलका याग्निक

साल 1988 में फिल्म रिलीज हुई तेजाब.

Instagram

therealalkayagnik

इस फिल्म का गाना ‘एक दो तीन चार पांच छै सात’ सुपरहिट रहा. 

यह गाना देशभर में गूंजने लगा.

अलका याग्निक के इस गाने ने उन्हें प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचा दिया.

अलका इस गाने के साथ सुपरस्टार सिंगर हो गईं.

अलका को पहली बार में यह गाना बिल्कुल अजीब लगा था.

20 मार्च 1966 को कोलकाता में जन्मी अलका याग्निक महज 10 साल की उम्र में अपनी मां के साथ मुंबई आ गईं थीं. 

इसी गाने ने अलका को रातों-रात स्टार बना दिया था.

इसके बाद अलका ने गायकी का चेहरा ही बदल दिया.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें