मध्य प्रदेश में 900 साल पुराने शिव मंदिर की अद्भुद है कारीगरी

आपने भगवान शिव के कई विशाल और आकर्षक मंदिर देखें होंगे. 

लेकिन चंबल अंचल का भोलेनाथ का यह मंदिर खास है. 

मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के भीषण जंगलों में स्थित यह मंदिर है.

11वीं सदी का बताया जाता है, इसे बंजारों ने बनवाया था. 

आज भी देखकर लगता नहीं कि यह शिवालय 900 साल पुराना है. लोग इसे चंबल का खजुराहो भी कहते हैं.

यहां प्रतिदिन पूजा होती है और ग्रामीण और आस पास के लोग यहां आकर दर्शन करते है.

यह मंदिर पाषाण कारीगरी का अद्भुत और बेजोड़ नमूना है.

इस मंदिर के निर्माण में पत्थर का उपयोग किया गया है.

इस मंदिर में कही भी चूने का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसे एक के ऊपर एक पत्थर रखकर तैयार किया गया है.