बच्चों के फोन देखने पर कड़ा कानून!
बच्चों के दिनभर फोन पर चिपके रहने से पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं.
चीन में इसे लेकर अब एक कानून बनने जा रहा है.
चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CAC) ने कानून का प्रस्ताव रखा है.
CAC चाहती है कि हर फोन में minor mode इनबिल्ट होना चाहिए.
यह मोड रात 10 से सुबह 6 बजे तक इंटरनेट को सीमित करेगा.
16-18 साल के बच्चे दिन में केवल 2 घंटे ही फोन देख पाएंगे.
8-16 वर्षीय बच्चे केवल 1 घंटा ही फोन पर बिता पाएंगे.
8 से कम उम्र के बच्चों के लिए यह टाइम केवल 8 मिनट होगा.
इस बारे में CAC ने लोगों की राय आमंत्रित की है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें