ब्रिटेन में आया कोरोना का एक और नया वैरिएंट, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज
ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट देखने को मिला है.
इसके बढ़ते मामलों ने ब्रिटेन को चिंता में डाल दिया है.
ये वैरिएंट ओमिक्रॉन से पैदा हुआ है, जिसका उपनाम एरिस है.
ब्रिटेन में इसे पहली बार जून महीने में डिटेक्ट किया गया था.
यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक, ये वैरिएंट हर सात मरीज में से एक में निकल रहा है.
हालांकि, विशेषज्ञ इस वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक नहीं समझ रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 4,396 सांस के नमूनों में से 5.4 प्रतिशत कोविड-19 से ग्रसित हैं.
जबकि, पिछली रिपोर्ट में यह आंकड़ा 4,403 में से 3.7 प्रतिशत था.
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की भी नजर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें