गहरे अंतरिक्ष में मिला रहस्यमय निशान, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा
हमारा ब्रह्मांड कई रहस्यों से भरा हुआ है.
इन रहस्यों को सुलझाने में वैज्ञानिक दिन-रात जुटे रहते हैं.
ऐसा ही एक और रहस्य जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने खोजा है.
दरअसल, JSWT ने हर्बिग-हारो 46/47 नामक दो नए सितारों के बीच एक भयानक प्रश्न चिह्न खोजा है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज से पहले इस निशान को कभी भी नहीं देखा गया है.
JWST को ये निशान पृथ्वी से 1,470 प्रकाश वर्ष दूर वेला नामक तारामंडल को देखने के दौरान मिला है.
वैज्ञानिकों की मानें तो इस निशान का कोई खास मतलब नहीं है.
क्योंकि, इस तरह के निशान दो आकाशगंगाओं के टकराने से बनता है.
बता दें, JSWT अबतक का सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष टेलिस्कोप है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें