यहां है देश का सबसे खूबसूरत सिनेमाघर
फिल्म प्रेमियों के लिए जयपुर का राजमंदिर सिनेमा आकर्षण का केंद्र है.
राजमंदिर सिनेमा को अपनी शानदार वास्तुकला के लिए “प्राइड ऑफ एशिया” भी कहा जाता हैं.
यह सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों हैं, जिसे देखने जयपुर घूमने आने वाला हर व्यक्ति आता है.
राज मंदिर सिनेमा का निर्माण मेहताबचंद्र गोलछा ने कराया था.
यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे वह एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों रूप में बनाना चाहते थे.
हॉल में दर्शकों के लिए शो से पहले आराम करने के लिए लॉबी में बैठने की व्यवस्था भी है.
राज मंदिर सिनेमा में एक साथ 300 लोगों के बैठने की शानदार व्यवस्था है.
इसमें चार श्रेणियां पर्ल सीट, रूबी सीटें, एमरल्ड सीट और डायमंड सीट हैं.
जिनका टिकट वर्तमान में 110 रूपये से 400 रुपए तक है.
अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है...
अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है...