Long weekend: जानिए कैसा है IRCTC का यह सस्ता टूर पैकेज

Long weekend: जानिए कैसा है IRCTC का यह सस्ता टूर पैकेज

अगस्त के महीने में लोगों को दो लंबे वीकेंड मिलने वाले हैं जिनमें आप घूमने का प्लान कर सकते हैं

ऐसे में इन लंबे वीकेंड में आप अपनी फैमली या फिर दोस्तों के साथ कहीं पर घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं

IRCTC पहाड़ों की सैर करने का मन बना रहे लोगों के लिए एक काफी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है

इस टूर पैकेज में आप लद्दाघ और लेह की सैर कर पाएंगे. यह पूरा टूर पैकेज सात दिन और छह रातों का होगा

इस टूर पैकेज का हवाई किराया 44050 रुपये तय किया गया है. ऐसे में आइये इस टूर पैकेज से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल भी जान लेते हैं

IRCTC या यह लद्दाख पांच दिन के टूर पैकेज खास तौर पर पर राजधानी दिल्ली के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है

सैलानी दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सीधे लेह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे, टूर के पहले दिन लेह पहुंच कर सैलानी होटल में रुकेंगे

Day:-1

सेलानी लेह श्रीनगर के नेशनल हाईवे के साइटसीन पर जाएंगे. इसके बाद सेलानी हॉल ऑफ फएम जो कि इंडियन आर्मी का म्यूजियम है वहां की सैर करेंगे

Day:-2

इसके बाद सेलानी गुरुद्वारा पत्थर साहिब और मैगनेटिक हिल, सिंधु नदी और जास्कर नदी के संगम की सेर कर पाएंगे

 सैलानी नुब्रा वैली की सैर कर पाएंगे. इसके अलावा सेलानी खारदुंगला पास की सैर भी कर पाएंगे

Day:-3

 इसके बाद सैलानी दीक्षित गांव, हुंदर गांव और मठों की सैर कर पाएंगे

 सैलानी तुरतुक घाटी की सेर Sign Up Now for V करेंगे. इसे भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान से जीता था

Day:-4

रास्ते में सैलानी सियाचिन वॉर मेमोरियल और थांग जीरो प्वाइंट की सेर करेंगे. दोपहर के भोजान के बाद सेलानी तुरतुक गांव की सैर करेंगे

 सैलानी पेंगोंग झील की सैर पर जाएंगे. टूर के दिन सैलानी लेह के लिए वापस रवाना होंगे 

Day:-5

इसके बाद सेलानी थ्री इडियट स्कूल के नाम से फेमस रेंचो स्कूल भी जाएंगे. टूर के पांचवे दिन सेलानी वापस दिल्ली लौट जाएंगे