थालापति विजय की हिट फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक बन रहा है.
फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने 150 करोड़ का बिजनेस किया था.
थालापति विजय की यह ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से
एक है.
समांथा और एमी जैक्सन ने फिल्म में खास किरदार निभाया था.
फिल्म के हिंदी वर्जन में वरुण धवन को लीड रोल में लिया गया है.
'जवान' डायरेक्ट एटली ने इस फिल्म को बनाया था.
फिल्म के लिए वरुण धवन सितम्बर में शूटिंग शुरू करेंगे.
खबर है कि फिल्म में वरुण धवन का लव इंटरेस्ट कीर्ति सुरेश बनेंगी.
फिल्म की सैंकड एक्ट्रेस के लिए वामिका गब्बी को चुना गया है.
29 साल की वामिका बीते दिनों 'जुबली' में नजर
आई थीं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें