धोनी की बेटी जीवा की स्कूल फीस कितनी है?
धोनी की बेटी जीवा क्लास 3 की स्टूडेंट हैं.
जीवा का एडमिशन Taurian World School में है.
यह एक को-एड स्कूल है यहां बोर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.
रांची स्थित यह स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त है.
यह रांची के सबसे बेहतरीन स्कूलों में से एक माना जाता है.
इस स्कूल में LKG से कक्षा 1 की फीस 2,50,000 है.
कक्षा 2 से 8 की फीस 2,75,000 है. इसलिए जीवा की फीस 2,75,000 है.
स्कूल के बोर्डिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने पर 4,40,000 फीस लगती है.
स्कूल में स्पोर्ट्स, ऑर्ट्स के अलावा भी कई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कराई जाती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें