यहां मिलेगी कुल्फी की कई वैरायटी
कोटा के हाड़ौती क्षेत्र में बारिश का दौरा बहुत कम है.
ऐसे में शहर वासी और कोचिंग स्टूडेंट गर्मी उमस से बचाव के लिए ठंडे पेय पदार्थ का उपयोग भी कर रहे हैं.
आप भी है कुल्फी खाने के शौक़ीन है, तो कोटा के दादाबड़ी इलाके में आपका स्वागत है.
आपको यहां कुल्फी की एक दो नहीं बल्कि कई सारी वैराइटी मिल जायेगी.
यहां सबसे खास महाराजा कुल्फी है जिसे खाने से मावे का स्वाद आएगा.
इसके अलावा शुगर पेशेंट के लिए शुगर फ्री कुल्फी भी मौजूद है जिसमें शुगर का 1% मात्रा भी नहीं है.
कोटा में इन अलग-अलग फ्लेवर की कुल्फियों को दिल्ली से मंगवाया जाता है.
यहां पर ₹ 40 से लेकर ₹ 60 तक की अलग-अलग प्रकार की कुल्फियां मौजूद है.
यहां लोग काफी दूरदराज से आइसक्रीम का लुत्फ़ लेने आते हैं.
MP में खंडाला जैसा नजारा..
MP में खंडाला जैसा नजारा..