खाने की  नहीं पीने की है ये मिठाई

आप एक ऐसी मिठाई देखे है जिसे खाया नहीं बल्कि पिया जाता है.

बता दें कि गुलाब जल, गुलाब की पंखुड़ी, केवड़ा, चन्दन इत्यादि फायदेमंद चीजों को मिलाकर इस मिठाई को बनाया जाता है.

हम बात कर रहे हैं बलिया में मिलने वाली गुलाब सकरी की. 

यह मिठाई स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मानी जाती है. 

दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि यह दुकान 70 वर्ष से भी अधिक पुरानी है.

इस मिठाई के एक पीस को पानी में डाला जाता है और यह कुछ की देर में घुल जाती है. 

इसके बाद इसे पीने से मन और शरीर कूल हो जाता है.

काफी मेहनत और समय के बाद यह मिठाई एक आकार लेती है.

यह मिठाई दो क्वालिटी में तैयार होती है. 

एक मिठाई 300 रुपये प्रति किलो मिलती है, तो दूसरी मिठाई का रेट 360 रुपये किलो है.