गरीबों का फाइव स्टार होटल
जहां एक तरफ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और बड़े होटल का प्रचलन इन दिनों जोर पर है.
बिहार के जमुई में एक ऐसी दुकान भी है जहां मात्र 15 रूपये में लोगों को भरपेट खाना मिलता है.
यही कारण है कि यह मजदूर वर्ग के लोगों का फाइव स्टार होटल बना हुआ है.
जमुई में मात्र 15 रूपये में लोगों को भरपेट नाश्ता मिलता है. लोगों को कचौरी, सब्जी के साथ में जलेबी खिलाया जाता है.
इस दुकान से प्रति माह चालीस हजार तक की आमदनी हो जाती है.
दुकान के संचालक ने विनोद राम बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक दुकान लगती है.
दुकान लगने के साथ हीं बड़ी संख्या में लोग दुकान पर आने लगते हैं और नाश्ता करते हैं.
यहां एक जलेबी और सब्जी के साथ अचार और प्याज भी दिया जाता है.
रोजाना 150 प्लेट नाश्ते की बिक्री की दुकान में होती है और यह दुकान आस-पास के इलाके में भी काफी प्रसिद्ध है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!