रब ने बना दी जोड़ी
धर्म नगरी वृंदावन करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है.
यहां सिर्फ़ देश से ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व से लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां आकर भगवान की सेवा करते हैं.
ऐसी ही एक भक्त रशिया से वृंदावन आई तो दर्शन करने थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह यहीं की होकर रह गई.
रशियन युवती को यहां एक लड़के से प्यार हो गया.
दोनों एक-दूसरे को इस कदर पसंद आए कि बात शादी तक पहुंच गई.
सात समंदर पार से कृष्ण की भक्ति यूना को वृंदावन खींच लाई.
इन दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने अप्रैल 2023 में हिंदू रीति रिवाज के साथ दिल्ली में शादी कर ली.
दोनों शाम को वृंदावन के इस्कॉन मंदिर के पास ही लोगों को धार्मिक पुस्तकें और चंदन लगाकर अपना पेट पालते हैं.
दोनों की जोड़ी देख कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी अचंभे में पड़ जाते हैं.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!