झारखंड में यहां लें सिर्फ 25 रु में फ्राइड चिकन का मजा
चिकन खाना नॉन वेज लवर्स को काफी पसंद है.
देश भर में कई होटल, आउटलेट, ढाबा और स्टॉल मे आपको कई वैरिटी के चिकन देखने को मिल जायेंगे.
अगर आप कम दाम में हजारीबाग में फ्राइड चिकन की तलाश कर रहे है.
तो QFC यानि कि क्वालिटी फ्राइड चिकन आपके लिए मुफीद जगह है.
यहां चिकन के फ्राइड के ढे़रों ऑप्शन मिल जाते हैं. जैसे पॉपकॉर्न, विंग, लॉलीपॉप इत्यादि खाने को मिल जाते हैं.
इस दुकान में क्रिस्पी चिकन लॉलीपॉप सबसे कम दाम 25 से शुरू हो जाती है.
वहीं क्रिस्पी चिकन विंग की कीमत 40 रु है. चिकन लेग पीस 59, क्रिस्पी चिकन ब्रेस्ट 59 में उपलब्ध है.
पॉपकॉर्न की बात की जाए तो वो मीडियम साइज में 80 रु में उपलब्ध हैं और लार्ज साइज में 100 रु का.
इस लजीज चिकन फ्राइड का मजा लेने के आपको शहर के मटवारी आना होगा.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!