फेसबुक मैसेंजर में होने वाला है बड़ा बदलाव, जानें किन लोगों को होगी समस्या

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मेटा फेसबुक में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 

ये बदलाव आपको फेसबुक के मैसेंजर में देखने को मिलेगा.

इससे उन लोगों को समस्या होगी, जो मैसेंजर में सेल्युलर SMS का इस्तेमाल करते हैं.

यानी एक अपडेट के बाद डिफॉल्ट SMS सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

ये बदलाव आपको 28 सितंबर, 2023 से देखने को मिलेगा.

फेसबुक ने इस फीचर का अनाउंसमेंट साल 2016 में किया था.

इसके अलावा मैसेंजर को लेकर एक नया फीचर पेरेंटल सुपरविजन भी आने वाला है.

ये फीचर माता-पिता को ये परमिशन देगा कि उनका बेटे मैसेंजर में कितना समय खर्च कर रहा है.

इसके अलावा बच्चे ने अपने मैसेंजर में क्या छेड़छाड़ की है उसकी भी जानकारी देगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें