हिन्दू धर्म मे हरियाली तीज का महत्व बहुत ज्यादा है.
हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती हैं.
ऐसी युवतियां जिनकी विवाह में अड़चन आ रही है वह भी हरियाली तीज के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा आराधना करें.
साथ ही कुछ उपाय करने से विवाह का योग जल्दी बन जाएगा.
हरियाली तीज के दिन कुंवारी कन्याएं हरे रंग का वस्त्र धारण कर माता पार्वती को लाल चुनरी अर्पण करें.
साथ ही छोटा सा केला का पौधा लगाकर केले के पौधे की पूजा अवश्य करें.
माता पार्वती के सामने शुद्ध घी का दीपक जला कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
कात्यानी गोरी के मंत्रों के जाप से भी विवाह का योग बनता है.
जिस कन्या का रिश्ता बार-बार टूट रहा है वह माता गौरी की पूजा अर्चना कर लाल चुनरी और श्रृंगार का सामान अर्पण करें.