Chat Box

डेढ़ सौ साल पुराना इस गेट का इतिहास

Chat Box

विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कई ऐसी इमारतें मौजूद है जो  इतिहास को समेटे हुए हैं

Chat Box

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एएमयू सर्किल के पास बने गेट को फैज़ गेट के नाम से जाना जाता है.

Chat Box

इस गेट का बाहरी हिस्सा पत्थर का बना है जबकि पीछे का हिस्सा ईटों का है.

Chat Box

जिसे लाल रंग से पोता गया है जिस पर सरका ए खिताब लगे है.

Chat Box

जो अपने आप में करीब डेढ़ सौ साल का इतिहास समेटे हुए हैं.

Chat Box

यह खिताब ऐसे लोगों को दिया जाता था जो देश के विकास व अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करते थे.

Chat Box

समय-समय पर इस गेट का जीर्णोद्धार कराया जाता है.

Chat Box

पहासू के नवाब फैज अली खान ने 1876 में यह गेट बनवाया था.

Chat Box

कॉलेज 1977 में कायम हुआ था उससे पहले 1975 में यहां मदरसा बना था.