लगभग आधे किलो का एक रसगुल्ला
मध्य प्रदेश में मीठे पकवान के बहुत ज्यादा शौकीन हैं.
यहां के लोग मिठाई की विभिन्न वैरायटी खाना पसंद करते हैं.
आज हम आपको जबलपुर के राजा रसगुल्ला शॉप के बारे में बताएंगे.
यह दुकान अपने एक किंग साइज के रसगुल्ला के लिए फेमस है.
शहरवासी ही नहीं पूरे भारत से जबलपुर आए लोग इस राजा रसगुल्ला का लुफ्त उठाते हैं.
इस शॉप में इतना बड़ा रसगुल्ले बनाए जाते है मानों 5 रसगुल्ले को मिला दिया हो.
एक रसगुल्ले का वजन लगभग 150 से 300 ग्राम तक का होता है.
इतने बड़े साइज के रसगुल्ले को खाकर शहरवासी बेहद खुश हो जाते हैं.
यहां मिठाई के अलावा जबलपुर के लोगों को विभिन्न प्रकार के मीठे, तीखे, चटपटे नमकीन की भी कई वैरायटी मिलती है.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!