राजस्थानी से लेकर बंगाली जायका... लखनऊ की इन गलियों में 

लखनऊ शहर की हर गली और नुक्कड़ पर आपको ढाबे, फूड स्टॉल नजर आ जाएंगे.

शहर में ऐसी कई गलियां है जिनमें देश और विदेश के जायकों और पकवानों का स्वाद मिलता है.

गोमती नगर के 1090 चौराहे की चटोरी गली सबसे मशहूर गली है. 

इस गली में राजस्थानी, बंगाली और कोलकाता तक का खाना मिल जाएगा.

कांशीराम चौराहा के पास एक लंबी सी गली है. 

लखनऊ का लोकल फूड इस गली में आसानी से आपको मिल जाएगा.

पुराने लखनऊ में चौक चौराहा है जहां आपको लाइन से एक साथ ढाबे और रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे. 

इसके ठीक पीछे जब आप जाएंगे तो आपको नाइटक्लब नाम की गली मिलेगी. 

यह गली लखनऊ के युवाओं के बीच में बहुत मशहूर है.