गली-मोहल्लों में चाट बेचने वाले की चमकी किस्मत 

कभी ठेले पर घूम-घूमस्वादिष्ट चाट के लिए मशहूर हैं बल्कि, अपने इस चाट दुकान दस लोगों को रोजगार भी दिया है. 

जिले के डुमरांव नगर में सफखाना मोड़ पर स्थित जेपी चाट दुकान है. 

यह दुकान अपने लाजवाब स्वाद के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है. 

टिक्की चाट और पापड़ी चाट के यहां कई स्पेशल ग्राहक हैं. 

दुकानदार जयप्रकाश ने बताया कि लगभग 20 साल पहले ठेला पर चाट बेचना शुरू किया था. 

उस समय खूब मेहनत की और वर्ष 2012 में रेस्टोरेंट टाइप का खुद का चाट दुकान खोल लिया. 

यह दुकान सुबह 6 बजे खुल जाती है जो रात के 9 बजे तक चलती  रहती है. 

औसतन प्रतिदिन 200 से 300 कस्टमर दुकान पर चाट खाने आते है. 

वहीं त्योहार और मेला के सीजन में दुकान पर सबसे अधिक भीड़ होती है.