ये ट्रेन करवाएगी आपको 6 ज्योतिर्लिंग के दर्शन.... 

झारखंड वासियों के लिए के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. 

आईआरसीटीसी की तरफ से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत 20 मई को कोलकाता से हो गई है. 

इसके तहत लोग देश के प्रमुख 6 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे.

झारखंड के दो स्टेशन पाकुर व साहिबगंज में इसका ठहराव होगा. 

इसमें सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर दोपहर के खाने, शाम के स्नैक और रात का डिनर शामिल है. 

यात्री जिस स्टेशन में उतरेंगे वहां से उनको होटल ले जाने व दर्शन कराने से लेकर ट्रेन में बैठाने का काम स्टाफ करेगा.

ट्रेन के शुल्क की बात करे तो स्लीपर क्लास में यात्रियों को 20,060 प्रति व्यक्ति देना होगा. 

वहीं, प्रति व्यक्ति थर्ड एसी क्लास में शुल्क 31,800 और सेकंड क्लास एसी में 41,600 देना होगा. 

बुकिंग कराने के लिए आप इन मोबाइल नंबर 8595904074, 8595937902 पर फोन कर सकते हैं.