परंपरागत खेती छोड़ किसान ने किया ये कमाल...

आज किसान ज्यादा मुनाफेदार फसल का आइडिया कृषि वैज्ञानिकों से लेते रहते हैं. 

ऐसे में धुलारावजी में एक किसान ने अपनी 3 बीघा जमीन में ज्यादा मुनाफा का आइडिया लिया.

किसान दुर्गा लाल सैनी ने 3 बीघा जमीन में 300 पेड़ और आंवले का बगीचा लगाया है. 

इस बगीचे में किसान को ज्यादा लागत नहीं आई और फसल में मुनाफा भी अब लाखों में मिल रहा है.

इस बगीचे को लगाए हुए उन्हे 15 से 20 साल हो गए. 

बगीचा लगाने में कुल 30 हजार रुपए की लागत आई थी. 

उसके बाद से आज तक उन्होंने बगीचे में एक रुपए की भी लागत नहीं लगाई है. 

किसान ने बताया कि बारिश न होने पर ट्यूबवेल से फसल की सिंचाई करनी पड़ती है. 

वही इसमे ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होने से पानी की बचत होती है.